-कार और डंडा बरामद, रेलवे लाइन के किनारे मिला था लावारिश शव
अयोध्या। जनपद पुलिस ने रौनाही हत्याकांड का खुलासा किया है। 14 जून को जगनपुर क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे लावारिश युवक का शव मिला था। खुलासे में लेन-देन के विवाद में पीटकर हत्या की बात सामने आई है तथा पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार और वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है।
पत्रकार वार्ता में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मामले की जाँच और खुलासे के लिए रौनाहीं पुलिस के साथ सर्विलांस सेल को लगाया गया था। मामले में लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र स्थित पलटन छावनी कटरा निकट ताड़ीखाना निवासी आमिर ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई साहिल पुत्र साबिर के रूप में की और हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को खास सुराग हासिल हुआ और फिर पुलिस ने मंगलवार की रात हाइवे से बेगमगंज जाने वाले मार्ग पर कार यूपी 32 एनआर 9584 पर सवार अश्विनी सिंह उर्फ मिर्ची (34) निवासी उसरना थाना इटौंजा, लखनऊ हालपता सेक्टर ए जानकीपुरम निकट रामराम बैंक चौराहा थाना मड़ियांव, लखनऊ,नसीम उर्फ छोटू कटरा (28) निवासी पलटन छावनी थाना मड़ियांव, लखनऊ तथा आकिब कुरैशी (22) निवासी बाबागंज थाना घुंघटेर, बाराबंकी हालपता हुसैनाबाद निकट चांद होटल थाना ठाकुरगंज,लखनऊ को गिरफ्तार किया है।
दो अन्य की तलाश कराई जा रही है। एसपी देहात के मुताबिक मृतक गैस चूल्हा बनाने का काम करता था तथा आरोपियों से पूर्व परिचित था। आरोपी अश्विनी सिंह उर्फ मिर्ची के मकान पर पैसे के लेन-देन के विवाद में शराब पीने के बाद लोगों में साहिल को डंडे से बुरी तरह मारापीटा और इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की। पीटपीटकर साहिल की हत्या के बाद कार से उसके शव को लाकर रौनाही थाना क्षेत्र में फेंक दिया। मिर्ची के मोबाइल से वारदात की वीडियो रिकार्डिंग मिली है।
मोबाइल के साथ पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त खून लगा डंडा, मृतक की टीशर्ट बरामद की है। इनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी कराई जा रही है।
पत्रकार वार्ता में सीओ सदर योगेंद्र कुमार व सीओ बीकापुर पियूष के साथ रौनाही थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव व स्वाट-सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की टीम मौजूद रही।