-पूराबाजार में सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने जा रहे थे आरोपी
गोसाईंगंज। दीपावली की रात पूराबाजार में सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने जा रहे डकैतों की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने पांच डकैतो को गिरफ्तार किया है जिसमे तीन महिलाएं भी शामिल है। यह अंतर्जनपदीय बताए गए है।
गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पूरा बाजार के निकट चरेरा गांव की झाड़ियों में छिपे पांच संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। ये लोग पूराबाजार जे आभूषण व्यवसायी बाबूराम सर्राफ और अजय सर्राफ की ज्वेलरी दुकान में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, हथौड़ी, लोहे का बेलन, और अन्य औजार बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनके खिलाफ लूट की योजना बनाने, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपनी पहचान चंदन पुत्र फूलचंद ,आरती पत्नी चंदन निवासी बड़ागांव घोषी जनपद मऊ ,अजय पुत्र गड्डन निवासी भौराहां विरनो गाजीपुर,किरन पत्नी रमेश निवासी हुन्दरही नोनहरा गाजीपुर आरती पत्नी आकाश निवासी रसूलपुर ,भांवरकोल गाजीपुर बताया है।एसएचओ राजेश सिंह के मुताबिक अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया और इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है