-सहन की जमीन पर कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में 3 चोटहिल
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के गांव लखौरी में हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से चोटहिल हो गये स पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल भेजा जहाँ स्थिति गम्भीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। रौनाही थाना क्षेत्र के लखौरी गांव में हुये विवाद में तीन लोग चोटहिल हो गये है। रीना पुत्री महेश ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विपक्षी गण हमारे सहन के सामने कूड़ा फेंक रहे थे।
जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो अजीत कुमार पुत्र राम यश ,गौतम कुमार पुत्र राम यश ,हेमा पुत्री राम यश ,अजय कुमार व विजय कुमार पुत्रगण हरी राम गोलबंद होकर ईंटा गुम्मा तथा लाठी डंडे से प्रहार किया। हल्ला गुहार करने पर गांव के कई लोगों को इकट्ठा होते देख विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये ।
थाना प्रभारी रौनाही एस के सिंह ने बताया कि इस मारपीट में रीना पुत्री महेश, सुनीता पत्नी राम मूरत व राम मूरत को गम्भीर चोटें आईं हैं। रीना पुत्री महेश की तरफ से तहरीर मिली है स सभी चोटहिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया स जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सिर में चोट होने के कारण एक्स-रे और सिटी स्कैन के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया है स मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है ।
पांच माह बाद अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ दुराचार का मुकदमा
सोहावल-अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुये दुराचार के मामले में अदालत के आदेश पर रौनाही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोप है कि करेरु के मजरे गिरधरपुर निवासिनी एक महिला से गांव के ही एक युवक ने जबरन दुराचार किया। लंबी पंचायत के बाद सुलह समझौता का प्रयास हुआ तो पुलिस ने भी मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई और मुकदमा दर्ज नहीं किया।
थक हार कर पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तब न्यायालय के आदेश पर पांच माह बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है स आरोपी गांव का ही युवक है और फरार है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला पुराना है स मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है स पीड़िता का मेडिकल और न्यायिक बयान के बाद ही कुछ स्थिति साफ होगी।