-चोरी हुए जेवरात व नकदी बरामद
अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के सिहैता लोहानी गांव में हुई चोरी के मामले में 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चुराए गए जेवरात व नकदी के साथ वारदात में प्रयुक्त साइकिल बरामद की है। मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ सदर डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि शनिवार/रविवार की रात सिहैता लोहानी निवासी राम रतन निषाद के घर से सोने-चांदी के जेवरात समेत 25 हजार रुपये चोरी की वारदात हुई थी।
पीड़ित की शिकायत पर रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की पुलिस टीम ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था। दर्ज केस की विवेचना और खुलासे में जुटी पुलिस ने मंगलवार की सुबह ड्योढ़ी बाजार से साइकिल सवार थाना क्षेत्र के ही जगदीशगंज बाजार निवासी शिवराम व दृगपाल को गिरफ्तार किया। तलाशी में इनके पास से चांदी की एक जोड़ी पायल, कमर करधन, बाल चोटी व सोने का कान का झाला, मटर माला का लॉकेट तथा 2000 रुपये बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह सामान उन्होंने सिहैता लोहानी से चोरी किया है।
सीओ ने बताया कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। यह लोग रात में साइकिल लेकर निकले थे और रामरतन के घर की दीवार नीची देख अंदर कूद गए तथा कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए थे।