गोसाईगंज। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर पुलिस विभाग द्वारा दिन रात कार्य कर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को अपर जिला अधिकारी संतोष सिंह ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोसाईगंज थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र साथ में महिला उपनिरीक्षक वीना पाण्डेय व थाने के सभी उपनिरीक्षक व कांस्टेबल एक विशाल फ्लैग मार्च बस स्टैंड भीटी रोड सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से वापस ठंडी सड़क दुर्गा पथ रोड रामगंज निकालते हुए बाबा हिक्षां राम भारती गली से होते हुए कोतवाली पहुंचे। क्षेत्र में फ्लेग मार्च में लोगों को लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया। पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की एडवाइजरी तथा जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने का भरसक प्रयास कर रही है।
पैदल गश्त कर तथा वाहनों से गश्त कर लोगों को मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना को लेकर समझाया जा रहा है। अपर जिला अधिकारी व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने वाहनों से गश्त के दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की हिदायत दी। साथ ही समझाया कि घरों में रहकर ही इस कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है। उन्होंने समझाया कि जब दुश्मन अदृश्य हो तो उससे छुपकर मुकाबला करने में भलाई है। यही चाणक्य नीति भी कहती है। ऐसे में मानव समाज के अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए हमारा घरों में छुपा रहना जरुरी है। तभी जाकर हम कोरोना रूपी दुश्मन को हरा सकेंगे। ऐसे में सब मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घरों में रहे तथा सरकार व जिला प्रशासन के इस लड़ाई में हाथ मजबूत करें। इस मौके पर समाजसेवी हनुमान सोनी ने पुलिस प्रशासन की इस फ्लैग मार्च रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को लाउडस्पीकर माइक द्वारा संदेश दिया घरों में रहो घरों में रहो घरों में रहो।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj गोसाईगंज में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च लोगों से घरो में रहने की अपील
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …