पुलिस महकमा परिक्रमा मेले को लेकर हुआ सक्रिय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राम नगरी की सीमा सील,आज से आसपास के जिलों में लागू होगा रूट डायवर्जन

अयोध्या।  नोबेल कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जनपद पुलिस सक्रिय हो गई है। राम नगरी के ऐतिहासिक परिक्रमा मेले में श्रद्धालुओं का जमावड़ा न होने पाए इसको लेकर राम नगरी अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई है और शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। शुक्रवार से आसपास के जनपदों में रूट डायवर्जन को लागू किया जाएगा। गुरुवार को आयोजित परिक्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की बैठक में आईजी डॉ संजीव गुप्ता की ओर से संबंधित जिलों के पुलिस प्रमुखों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
राम नगरी का ऐतिहासिक परिक्रमा मेला कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की  नवमी तिथि से शुरू होता है और पूर्णिमा स्नान के साथ संपन्न होता है। मेले के दौरान नवमी तिथि पर पंचकोसी परिक्रमा और एकादशी पर श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा करते हैं। परिक्रमा करने के लिए जनपद समेत आसपास के जनपदों ही नहीं दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या आते रहे हैं। इस बार परिक्रमा मेला 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शासन प्रशासन की ओर से भीड़ के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है। जिसके चलते पुलिस और प्रशासन की ओर से परिक्रमा में केवल राम नगरी के साधु संतो और स्थानीय लोगों को ही भाग लेने की छूट दी गई है। गुरुवार को आयोजित मंडल और परिक्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर विस्तार से चर्चा हुई। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल और आईजी रेंज डॉक्टर संजीव गुप्ता की ओर से जिला पुलिस प्रमुखों को हिदायत दी गई कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। भीड़ भाड़ ना एकत्र होने पाए इसको लेकर सभी एहतियाती उपाय किए जाएं। बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को रोकने के लिए राम नगरी अयोध्या की सीमा को सील किया जाए तथा अयोध्या की ओर जाने वाले मार्गो पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही अन्य जनपदों से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों के सहारे आगे को रवाना कराया जाए। इस कार्य में सभी जिला पुलिस प्रमुख समन्वय बनाकर काम करें।
जनपद पुलिस की ओर से बताया गया कि परिक्रमा मेले में बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ को रोकने के लिए राम नगरी की अयोध्या की सीमा को सील किया जा रहा है। अयोध्या की ओर जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी गई है। शुक्रवार को आसपास के जनपदों से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। कोविड को लेकर बाहरी श्रद्धालु के अयोध्या आगमन पर रोक है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय लोग पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकते हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya