मिल्कीपुर। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पाराताजपुर गांव में लॉक डाउन के दौरान कुछ लोगों द्वारा एक स्थान पर सूअर काट कर उसके मीट वितरण के लिए भीड़ इकट्ठा की गई थी। लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से भगदड़ मच गई। और चूल्हे पर पकने को तैयार मीट को पुलिस ने जमीन के अंदर गड़वा दिया। इस बारे में हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सुअर काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ महावारी अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि शनिवार को हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर मजरे मिश्र का पुरवा में राम सुभाग कोरी पुत्र जगदीश प्रसाद द्वारा सूअर को काटकर मीट की पार्टी का प्रोग्राम रखा गया था। मौके पर लोग इकट्ठा भी होने शुरू हो गए थे। इसी दौरान किसी ने हैरिंग्टनगंज पुलिस को मीट पार्टी की जानकारी दे दी।
सूचना मिलते ही हैरिंग्टनगंज चौकी पर तैनात दरोगा आशीष वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही एकत्रित हुई भीड़ में भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने लोगों को मौके से खदेड़ दिया। चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मौके पर मिली मांस को गांव वालों की सहायता से जमीन के अंदर गड़वा दिया गया है तथा आरोपी राम सुभाग के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
मीट पार्टी में एकत्र भीड़ को पुलिस ने भगाया, केस दर्ज
9