अयोध्या। एसटीएफ लखनऊ की मदद से कामाख्या भवानी बैरियर पर घेराबंदी करके मवई थाना पुलिस ने कार सवार दो स्मैक तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार, मोबाइल फोन और 290 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।
एसटीएम लखनऊ की टीम की सूचना पर एसआई मनोज कुमार पाण्डेय, एसटीएफ टीम के एसआई जय किशोर अवस्थी, चौकी प्रभारी सैदपुर के आरक्षी गौरव उप्रेती व राकेश कुमार यादव ने संदिग्ध कार को रोंका और उसमे सवार मो. आफताब व नरसिंह मिश्रा निवासी थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी जब ली गयी तो मो. आफताब की जेब से स्मैक विक्री का 40 हजार 620 रूपया नकद व 190 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। दूसरे तस्कर नरसिंह मिश्रा की जेब से स्मैक विक्री का 40 हजार रूपया नकद व 100 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। यही नही एक सीलशुदा कार्ड भी बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध मवई थाना में मु.अ.सं. 372/19 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अलग-अलग मुकदमा कायम कर जेल भेजा गया। तस्करों के पास एक एक नोकिया मोबाइल भी बरामद किया गया।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाले दल में एसटीएफ लखनऊ के मनोज पाण्डेय, हेड कास्टेबल राजेश मौर्या, अशोक गुप्ता, रूद्र नरायन, अंजनी यादव, संतोष सिंह, उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी, तथा सैदपुर चौकी प्रभारी एसआई जय किशोर अवस्थी, मवई थाना के आरक्षी गौरव उप्रेती व राकेश कुमार यादव शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कार सवार दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …