अयोध्या। रात्रिकालीन विशेष बार्डर चेकिंग के दौरान गद्दौपुर चेकपोस्ट पर बीती रात 11 बजे बाइक से आ रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने जब रोंकने का प्रयास किया तो वह बाइक पीछे मोड़कर भागना चाहे। चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस बल ने दोनों व्यक्तियों को दौड़ाकर जब पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनपर फायर झोंक दिया। पुलिस ने हिकतम अमली से बचकर दोनों को धर दबोचा। पकड़े गये दोनों शातिर बदमाशों के पास से एक बैग में रखा 32 बोर का दो पिस्टल 6 मैग्जीन और 1250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि बरामद चारो पिस्टल अवैध पाये गये। पकड़े गये लोगों की शिनाख्त सत्येन्द्र उर्फ जिगर सिंह पुत्र दया प्रकाश सिंह निवासी ड्योढ़ीबाजार बभनियावां थाना रौनाही व शिवम उर्फ हरिओम सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी कंदैला मसौधा थाना पूराकलन्दर के रूप में हुई है। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त अर्से से कर रहे है। अभियुक्तों के पास से मुठभेड़ में प्रयुक्त की जा रही पिस्टल व मैग्जीन में दो-दो जिंदा कारतूस तथा दो खोखा बरामद हुआ है। अपराधियों ने बताया कि वह मौका पड़ने पर अपने बचाव के लिए असलहों को इस्तेमाल भी करते हैं। अभियुक्त सत्येन्द्र उर्फ जिगर सिंह के विरूद्ध रौनाही व गोसाईगंज थाना में 10 मुकदमा विभिन्न धाराओं में तथा शिवम उर्फ हरिओम सिंह के विरूद्ध गोसाईगंज में दो मुकदमें पंजीकृत हैं। दोनों अपराधियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। अपराधियों के पास से एक बाइक यूपी 42 एएस 5598 भी बरामद हुई है जिसे मोटर वैकिल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में गोसाईगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, उप निरीक्षक यशवंत द्विवेदी, आरक्षीगण धमेन्द्र टोडिवान, पंकज साहू, मो. ताहिर खान व सुनील कुमार शामिल हैं।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मादक पदार्थ व अवैध हथियारों के तस्करों को पुलिस ने दबोचा
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …