तीन अभियुक्त चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
मिल्कीपुर। थाना कोतवाली इनायतनगर की पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है इनायत नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को कुचेरा बाजार सेवर मोड के पास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास चोरी का सामान क्रमशः एक अदद डी.वी.आर ,एक अदद माउस ,मोटर साइकिल की तीन अदद बैट्री,एक अदद प्रिंटर ,दो अदद की बोर्ड, एक अदद मानिटर,एक अदद सी.पी.यू.,एक अदद मिक्सर ग्राईन्डनर,दो जोडी पायल सफेद धातु, एक अदद इन्वर्टर व बैटरा के बरामद किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त रोहित शुक्ला पुत्र राम अछैबर शुक्ला निवासी ग्राम तरौली भैसापुर थाना इनायतनगर, जगलाल पुत्र कल्लन प्रसाद निवासी ग्राम अलीपुर खजुरी थाना इनायतनगर,पिंटू पुत्र भुलई निवासी ग्राम अलीपुर खजुरी लाला का पुरवा थाना इनायतनगर को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है।पुलिस के अनुसार चोरी में पकड़े गए तीनों आरोपियों के ऊपर पहले भी आधा दर्जन मुकदमे स्थानीय थाने में पंजीकृत है।चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना इनायतनगर के उपनिरीक्षक अनिल कुमार,उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव व हमराही कांस्टेबल शामिल रहे।