मिल्कीपुर। भाई के साथ कोचिंग पढ़ने जा रही कक्षा नौ की छात्रा से एक गैर संप्रदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने के बाद मामला गरमा गया आनन-फानन में इनायतनगर पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। घटना इनायतनगर कोतवाली के बारून बाजार का है छात्रा अपने भाई के साथ रविवार को कोचिंग पढ़ने जा रही थी । उसी बाजार निवासी मोहम्मद शादाब ने पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल से पहुंचकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा जब छात्रा के भाई ने विरोध किया तो आरोपी उस को धक्का देकर गिरा दिया भाई के गुहार लगाने पर जब तक आसपास के लोग दौड़ते तब तक आरोपी गाड़ी से भाग निकला। घटना की जानकारी जब बाजार वासियों को हुई तो वे उग्र हो गए जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना इनायतनगर पुलिस को दी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बारून संदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पहुंच कर उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी की जिसके बाद उसको उसके घर से धर दबोचा । प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 552/19 धारा 354 क, 7/ 8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
9
previous post