अयोध्या। हैदरगंज थाना पुलिस ने 10 हजार रूपये का इनामियां फरार अपराधी राजेश वर्मा को धर दबोचा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीध शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि थाना हैदरगंज द्वारा गठित पुलिस टीम व स्वाट टीम आतंकवादी, सदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेंकिग कर रही थी इसी दौरान अर्से से फरार 10 हजार रूपये का इनामियां बदमाश राजेश वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी मान का पुरवा पछियाना अवैध 12 बोर के तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ कोरो राघवपुर मोड़ से धर दबोचा गया। फरार अभियुक्त के विरूद्ध हैदरगंज थाना में मु.अ.सं. 2/2020 आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजेश वर्मा के विरूद्ध हैदरगंज, रौनाही थानों में 11 मुकदमें विभिन्न धाराओं में पंजीकृत है। हैदरगंज थाना ने यूपी गैंगेस्टर एक्ट भी उसपर तामील कर रखा है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान, एसआई लालचन्द्र यादव, आरक्षीगण बृजराज सिंह, बृजेन्द्र सिंह, राज बहादुर यादव, बलवीर गौतम व स्वाट टीम के आरक्षीगण संजय यादव, प्रियेश तिवारी, मुकेश यादव, बिजेन्द्र कुमार, विनय प्रकाश राय, अजय सिंह, मनीष तिवारी, लल्लू यादव शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पुलिस ने इनामियां बदमाश को तमंचे के साथ दबोचा
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …