-आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद, 5 पुरूष, 4 महिलाओं पर केस
अयोध्या। देवकाली स्थित सरस्वती पुरम में एनजीओ की सूचना पर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। 5 पुरूष व 4 महिलाओं को आपत्तिजनक हालात में पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की है।
मामला कोतवाली नगर के सरस्वती पुरम कॉलोनी का है। एनजीओ ने काफी दिन से चलने वाले देह व्यापार की सूचना महिला थाने पर दी। जिसके बाद डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर टर्म बनी। एसपी सिटी विजय पाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में 17 मार्च को सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी के नेतृत्व में एएचटीयू प्रभारी निशा शुक्ला एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से मोहल्ला सरस्वतीपुरम कालोनी में छापा मारा। मकान मालिकिन सहित चार महिला एवं पांच पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों में सुरेश निवासी चमरटोलिया वजीरगंज, शोएब अहमद निवासी मुरावन टोला दोनों थाना कोतवाली नगर, आशुतोष भारती निवासी मानपुर थाना हैदरगंज, गोपाल भारती निवासी लुत्फाबाद बछौली थाना बीकापुर व महेश कुमार वर्मा निवासी परवर भारी थाना भीटी जिला अम्बेडकरनगर के रूप में पहचान हुई। चार महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया जिसके बाद सुसंगत धाराओं अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का केस दर्ज किया गया। छापे के दौरान कंडोम के पैकेट, 10 मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक डीएल,3 अदद पर्स व 4460 रुपये नकद, शक्तिवर्द्धक दवा, तम्बाकू, सिगरेट के पैकेट आदि बरामद हुए हैं।