-तहसील प्रशासन ने पैमाइश कराकर मामले का कराया निस्तारण
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के करेरू मजरे गुलाल तारा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक पेड़ पर चढ़कर फाँसी लगाने की धमकी देने लगा।वहाँ पहुचे ग्रामीणों ने उस युवक से पेड़ से उतरने की काफी मिन्नत किया फिर भी वह टस से मस नहीं हुआ स लगातार मरने की धमकी देता रहा।इसी दौरान इसकी सूचना रौनाही पुलिस सहित तहसील कर्मियों को दी गयी ।मौके पर दल बल के साथ पहुँचे रौनाही थाना प्रभारी ने किसी तरह उसको नीचे उतारा और समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
मामला रौनाही थाना क्षेत्र के करेरू ग्राम पंचायत के बड़ा मिझौडा गुलाल तारा का है।मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी राम धीरज उम्र लगभग 40 वर्ष अपने भाइयों से जमीन विबाद में न्याय न मिलने से परेशान था स आज अचानक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा तो वहां पहुँचे ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस सहित तहसीलदार को दी।सूचना पर पहुँचे तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता थाना प्रभारी रौनाही संतोष कुमार सिंह ने युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा स तहसील प्रशासन ने विवादित जमीन की पैमाइश कराकर उसको कब्जा दिलाया।
यह भी पता लगा है कि युवक इसके पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है।इस बारे में पूछे जाने रौनाही थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को नीचे उतार लिया गया है स तहसील प्रशासन ने मामले का निस्तारण करा दिया है स