-सहायक पुलिस अधीक्षक ने समारोह पूर्वक किया उद्घाटन
अयोध्या। फैजाबाद शहर के चौक चौराहे पर बढ़ते यातायात के दबाव और कानून व्यवस्था के मद्देनजर जनपद पुलिस ने रीड गंज चौराहे पर पुलिस बूथ की स्थापना कराई है। अलीगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के इस बूथ का रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक ने समारोह पूर्वक उद्घाटन किया।
शहर क्षेत्र में बढ़ते यातायात के दबाव के चलते आवागमन व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा कानून और शांति व्यवस्था को मुकम्मल बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस की ओर से शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौक चौराहे पर पुलिस की पिकेट लगाई गई है। शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रीड गंज चौराहे से हृदय स्थली चौक में एंट्री होती है और यहीं से शहर के बाहर अकबरपुर और आजमगढ़ की ओर रास्ता निकलता है। चौक और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की भीड़ तथा आए दिन लगने वाले जाम के चलते ज्यादातर वाहन स्वामी शहर के बाहरी इलाकों के चौक चौराहों जैसे रीड गंज, बेनीगंज, लालबाग, सिविल लाइन और मौदहा का इस्तेमाल अपने गंतव्य तक आने और जाने के लिए करते हैं जिसको लेकर इन चौक चौराहों पर भी दबाव बढ़ गया है। व्यवस्था के मद्देनजर जनपद पुलिस की ओर से इन स्थानों पर पुलिस की पिकेट तो लगाई गई है लेकिन पुलिस पिकेट के लिए यहां पर कोई साधन संसाधन मौजूद नहीं है। ड्यूटी में लगाए गए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी खुले आसमान के नीचे अपनी ड्यूटी करते थे। इसी को लेकर जनपद पुलिस की ओर से रीड गंज चौराहे पर पुलिस बूथ की स्थापना कराई गई है। रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने रीड गंज स्थित पुलिस बूथ का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस दौरान नगर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव, अलीगढ़ चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश यादव, फतेहगंज चौकी प्रभारी अमित शंकर, चौकी चौक प्रभारी यशवंत द्विवेदी, साहगंज प्रभारी मनीष चतुर्वेदी, मनोज यादव आदि मौजूद रहे। जनपद पुलिस की ओर से रविवार को बताया गया कि पिकेट ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए रीडगंज चौराहे पर फार्ब्स इंटर कॉलेज के पास अलीगढ़ चौकी के तहत पुलिस बूथ खोला गया है। जिसका सहायक पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने उद्घाटन किया है। अब यहां से 24 घंटे आम लोग पुलिस की मदद हासिल कर सकेंगे।