रूदौली। रूदौली पुलिस ने मादक पदार्थो की चोरी छिपे बिक्री करने वाले नशे के एक सौदागर दबोचा है ।पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास 12 पुड़िया स्मैक बरामद किया है।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि पुलिस फोर्स को गश्त के दौरान हाइवे पर रौजागांव पुल के पास एक सन्दिग्ध युवक दिखाई पड़ा।जिसकी पूछताछ व तलाशी ली गई तो युवक के कब्जे से एक अदद माचिस की डिबिया में रखी 12 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ।कोतवाल ने बताया कि युवक के पहचान अनन्त राम पुत्र स्व शिव प्रसाद निवासी ग्राम भिटौरा कोतवाली रूदौली अयोध्या के रुप में हुई।जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ,एसआई अशोक कुमार,कांस्टेबिल राघवेंद्र प्रताप सिंह,ऋषिमुनि राय शामिल रहे।
स्मैक के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
5
previous post