मिल्कीपुर। अवैध तमंचे के साथ कुमारगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 6ः00 बजे थाना क्षेत्र के इसौली भारी मोड़ के पास एक युवक संदिग्ध घूम रहा था। मुखबिर ने थानाध्यक्ष कुमारगंज को सूचना दिया कि एक युवक इसौली भारी मोड़ के पास घूम रहा है।
सूचना मिलते ही एनडीए चौकी प्रभारी संतोष कुमार मौर्या, पुलिस चौकी चिलबिली प्रभारी स्वतंत्र कुमार मौर्या, कांस्टेबल अभिमन्यु मौके पर पहुंचकर संदिग्ध घूम रहे आरोपी को पकड़ कर तलाशी ली तो युवक के पास से 12 बोर देसी तमंचा वा एक अदद कारतूस बरामद हुआ पकड़े गए युवक को कुमारगंज पुलिस थाने ले आई जहां पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
थानाधक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिवम पुत्र धूम प्रकाश निवासी जोरियम थाना कुमारगंज के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 298/21धारा3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।