मिल्कीपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय के नेतृत्व में थाना इनायतनगर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह, रण विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक नेहा इशरार खान, का0 हिमांक पाण्डेय, संदीप चौरसिया, आशीष मलिक, महिला का0 सोनम द्विवेदी, पूजा यादव की पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 602/19 धारा 364,302,201,120बी,506,34 आईपीसी के मुकदमे में वचिंत चल रहे आरोपी मीना पत्नी स्व0 सोहनलाल पुत्री राम अधार , फूलकला पत्नी राम अधार निवासी ग्राम पूरे ठून्नू धमोलिया थाना इनायतनगर को लोनियन चौराहा शाहगंज से गिरफ्तार कर भेजा जेल। यह जानकारी एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने दी।
हत्या में शामिल पत्नी व सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
17
previous post