शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, रुपये व गहने बरामद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। टाप टेन हिस्ट्रीशीटर व लुटेरे अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे लूट के 70000 रुपये व गहने बरामद हुए हैं। पुलिस कार्यालय के मुताबिक सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस टीम ने टीले वाली मजार के पास मौजा मीरनघाट पहुंची। जहां से अभियुक्त अजय निषाद व पवन निषाद निवासी गण गुप्तार घाट थाना कैण्ट को हिरासत में लिया। जामा तलाशी में 02 तमन्चा एक 12बोर व एक 315 बोर व 3 कारतूस के अलावा अपराधियों की ओर से फायरिंग के समय मिस्ड कारतूस भी बरामद हुई है। इसके अलावा लूट की सोने की माथ बिंदिया, 70 हजार रु नगद भी मिले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह, एएसपी/ क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बशंल, प्रभारी निरीक्षक कैन्ट सुरेश पाण्डेय की देखरेख में उल्लेखनीय सफलता मिली है।टाप टेन सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अजय निषाद व पवन निषाद निवासी गण गुप्तार घाट थाना कैण्ट जनपद अयोध्या पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसने अपने इकबालिया बयान में थाना कैन्ट जनपद अयोध्या के अलावा 19.2.2021 को मनकापुर नबाबगंज मार्ग पर सदरमोहरसिंह बालिका महा विद्यालय मनकापुर गोण्डा से एक महिला से 16000 रुपये लूट लिया था तथा दिनांक 22.02.2021 को कुशमौरा घाट से जनपद बलरामपुर में 25000 रुपये लुटा, 20.03.21 को सोहावल चौराहे के पास थाना रौनाही जनपद अयोध्या से एक अपाची बाइक चोरी करके इसी मोटरसाइकिल से दिनांक 22.03.2021 को कोतवाली नगर जनपद गोण्डा में आवास विकास कालोनी के पास दो ब्यक्तियो से चेक से पैसा निकालकर ले जाते समय 150,000/-(एक लाख पचास हजार रुपये ) लूटे थे। जिसके बाद से फरार चल रहे थे । जिनके पास से लूटे गये रुपये से 70000 नकद सोने की मांथ विदिया बरामद हुई है। विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने सक्षम कोर्ट पेशी के लिए रवाना किया।

इसे भी पढ़े  समाजवादियों ने 2027 में सरकार बनाने का लिया संकल्प

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya