अयोध्या। रौनाही थाना पुलिस ने पांचू की बगिया रसूलपुर के पास 42 किलो प्रतिबंधित गोमांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मुखबिर खास की सूचना पर रौनाही थाना के प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घेराबंदी कर प्रतिबंधित मांस के साथ महरूफ पुत्र महमूद निवासी रसूलपुर व शेर मोहम्मद पुत्र हलीम निवासी ग्राम कोला को गिरफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 42 किलो गोमांस, लोहे का चापड़, दो चाकू, तराजू व बाट, एक गाय जिन्दा व 625 रूपया बरामद किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ रौनाही थाना में मु.अ.सं. 560/19 गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में एसआई संतोष कुमार, एसआई सुनील कुमार आरक्षीगण संदीप कुमार व अजीत यादव शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad गोमांस के साथ दो को किया गिरफ्तार पुलिस ने गोमांस के साथ दो को किया गिरफ्तार रौनाही थाना
Check Also
आजादी की दोनों लड़ाई में शामिल रहने वाले देश के लाल का हुआ निधन
-सूचना पर पहुंचे डोगरा रेजिमेंट के अधिकारी अंतिम यात्रा में हुये शामिल सोहावल।आजादी के बाद …