अयोध्या। जनपद की कैंट थाना पुलिस ने बाहर और हाईवे किनारे खड़े वाहनों की कीमती बैटरी और टायरों की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस मोनोग्राम लगी चोरी की कार,वारदात में प्रयुक्त औजार तमंचा कारतूस तथा फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया ने बताया कि पुलिस को अक्सर शिकायत मिल रही थी कि कोई सक्रिय गिरोह घर के बाहर तथा हाईवे पर सड़क किनारे खड़े वाहनों की कीमती बैटरी और टायर चोरी की वारदात अंजाम दे रहा है। शिकायतों के मद्देनजर कार्यवाही के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया था। रविवार को प्रभारी निरीक्षक कैंट विनोद बाबू मिश्र की पुलिस टीम ने हाइवे पर कोटसराय अंडरपास बाएं लेन पर रायपुर के पास से कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पता मो अली व बरकत निवासीगण हरिपुर जलालाबाद थाना कैण्ट बताया। दोनों ने बताया कि वह पास स्थित मारूति शो रूम मे चोरी करने व हाईवे के किनारे ढाबा पर खड़ी ट्रकों से बैट्री व कीमती सामान निकालने हेतु एकत्रित हुए थे । सीओ सिटी ने बताया कि इनके पास से पुलिस मोनोग्राम लगी एक डटसन रेडिगो कार यूपी 42 एयू 9820, तमंचा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट तथा ताला तोड़ने के औजार बरामद हुआ है। पाताल में कार चोरी की पाई गई है। पुलिस की निगाहों से बचने के लिए इन्होंने कार पर पुलिस का मोनोग्राम लगा रखा था। उन्होंने बताया कि कैंट पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचना तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।दोनों का चालान किया जा रहा है।
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …