गोसाईंगंज। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके में दो युवको को एक युवक से रंगदारी मागनी महंगी पड़ गयी। मामले की शिकायत पर इलाकाई पुलिस ने केस दर्जकर दोनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एसएचओ विनोद बाबू मिश्र के मुताबिक़ गोसाईगंज इलाके के सधई का पूरा ऊंचेगाव रूहियांवा निवासी तौसिफ ने गाँव के ही निवासी दो युवको पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से किया था। जिसपर पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दिया था।बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवको को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी की पहचान श्रीनाथ उर्फ़ गोरे पुत्र श्यामलाल वर्मा व नरेश पुत्र मुरारी निवासी सधई का पूरा ऊंचेगांव रूहियांवा कोतवाली गोसाईगंज के रूप में हुई।
Tags ayodhya ayodhya police gosaiganj रंगदारी मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …