पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-06 बाइकें बरामद

अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की छह बाइके बरामद की है। आरोपी जिला अस्पताल व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों से गाड़ियां चुराकर बेच देते थे। पुलिस का मानना है कि आरोपियों के पकड़े जाने से अन्य कई चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई थी। मंगलवार को कोतवाली नगर पुलिस ने दो आरोपियों को जेल के पीछे जीआईसी ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान गौरव मोदनवाल निवासी साहबगंज शहर फैजाबाद व दीपक सैनी बसवा आदर्श चौराहा टांडा अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ओवरब्रिज के ही नीचे छह चोरी की बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मोटर साइकिल जिला अस्पताल, नियावां, चौक व ठठरहिया से चुराई है। हम लोग अक्सर सुबह के समय जब पुलिस की गश्त कम रहती थी तो मौका पाकर मोटर साइकिल चुरा लेते थे और उन्हें बेचकर अपना खर्च चलाते थे।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय, चौकी रिकाबगंज प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार सिंह, पुलिस चौकी जेल प्रभारी उ0नि0 अमित सिंह, रामनगरी चौकी प्रभारी उ0नि0 दिवाकर यादव, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज, का0 विश्वदीपक तिवारी अशोक यादव, रौनक सिंह, कृष्ण सिंह शामिल थे।

इसे भी पढ़े  विवाद में जानलेवा हमला,एक ही परिवार के चार घायल
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya