मिल्कीपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को कुचेरा बाजार के शराब ठेके के पास से एक शातिर अपराधी को पुलिस ने एक देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना कोतवाली इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह , उपनिरीक्षक संजय कुमार हमराही सिपाहियों घ्के साथ कुचेरा बाजार में स्थित शराब ठेके के पास से राजेश यादव पुत्र नन्हे यादव निवासी कुचेरा पूरे तिवारी को 303 बोर तमंचा के साथ गिरफ्तार कर धारा 3/25आर्मस के तहत जेल भेजा गया।
पुत्रबधू को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रामप्रसाद ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया कि मेरी बहू को कुमारगंज थाना क्षेत्र के आदिलपुर गांव निवासी अमित पुत्र नरेश पाल बीते 20 अगस्त कि सुबह बहला-फुसलाकर भगा ले गया साथ में 5 वर्ष का बेटा भी ले गई है।
दोनो की काफी खोजबीन की गई लेकिन कहींं पर कोई पता ना चलते देख रामप्रसाद ने कुमारगंज थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी तहरीर मिलनेे के बाद पुलिस ने अमित कुमार के खिलाफ अपराध संख्या 207 /19 धारा 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। जब इसके संबंध में चौकी इंचार्ज देवगांव लालधर प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बाताया की मोबाइल सर्विस लांस के सहारे खोजबीन की जा रही है।
3 Comments