-रौनाही थाना पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा
सोहावल। रौनाही थाना पुलिस ने चोरों पर शिकंजा कसते हुए लाखों रुपये का माल बरामद कर तीन चोर को जेल रवाना किया है। जिनमें एक बाल अपचारी है। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी हुए घरेलू बर्तन आभूषण व नगदी सहित 315 बोर का तमंचा बरामदगी का पुलिस ने दावा किया है।
रविवार को पत्रकारों से रूबरू होकर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुये क्षेत्राधिकारी आर के चतुर्वेदी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह व इनके हमराही पुलिस कर्मियों की मेहनत से ड्योढ़ी बाजार व सिहैता लोहानी गांव में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे दो आरोपियों बलराम सिंह उर्फ झब्बर पुत्र रघुनाथ व धर्मराज गौतम पुत्र सियाराम निवासी सिहैता लोहानी थाना रौनाही को पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
यह दोनों चोरी का कुछ माल बेंचने के लिए अपनी बाइक से निकले थे। हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछ तांछ हुई तो अपराध कबूल करते हुए चोरी के कीमती धातु के भारी मात्रा में बर्तन, दो अदद एलईडी टीवी, कई सीलिंग फैन महिलाओं के कीमती आभूषण, गैस सिलेंडर आदि लगभग दो लाख का माल बरामद हुआ। गिरोह के एक अपचारी के पास से 315 बोर का एक तमंचा व 2 जीवित कारतूस सहित प्रयोग की गई बाइक पकड़ी गयी है। इन्हें अपराध संख्या 227/21 व 395/21 के तहद संबंधित चोरी बरामदगी व आर्म्स एक्ट आदि की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।