-अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद, भेजे गए जेल
अयोध्या। अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर लगाम के लिए डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते समय ही अयोध्या कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर नाजायज असलहे के साथ डकैती की योजना बना रहे तीन संदिग्धों को थीम पार्क मोड़ के बहद ग्राम तिहुरा मांझा के पास दबोच लिया। पूछताछ में अपना नाम मो. हलीम उर्फ लाल बाबू निवासी शेखपुर, सोनू निवासी शेखपुर जाफर तथा रवि निवासी शेखपुर जाफर थाना रौनाही बताया। अभियुक्तों की तलाशी पर एक तमंचा 312 बोर, 02 कारतूस एक लोहे की राड व एक अदद डण्डा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर रिमांड के लिए सक्षम न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी दर्शननगर, हेड कांस्टेबल सुभाष विश्वकर्मा, राजू सोनकर, आरक्षी अभिशेष प्रताप सिंह, अजीत सिंह, सुरेश विश्वकर्मा थाना कोतवाली अयोध्या शामिल रहे।