रुदौली। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मुस्काबाद गांव में दो दिन पूर्व ग्राम समाज की जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने नामजद 10 आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को सीओ ऑफिस रुदौली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बीते शनिवार को कोतवाली रुदौली क्षेत्र के मुस्काबाद गांव में ग्राम समाज की जमीन पर पुआल रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान एक पक्ष की दो महिलाएं सहित दो लोग घायल हो गए थे। जिनमें से इलाज के दौरान एक युवक दिलीप बर्मा लगभग 27 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।पुलिस ने मृतक दिलीप वर्मा के पिता सुखदेव वर्मा की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ उसी दिन नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।मंगलवार को पुलिस ने आरोपी हीरा लाल पुत्र वंतीलाल,जगराम पुत्र वंतीलाल व राम कैलाश पुत्र जगराम निवासीगण मुश्काबाद मजरे हलीम नगर रुदौली को भेलसर शुजागंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।सीओ ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त गणों को जेल भेजा जा रहा है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।गिरफ्तारी टीम में शुजागंज चौकी इंचार्ज सुधाकर यादव,भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह,एसआई सिराजूद्दीन व कांस्टेविल ओम प्रकाश शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …