गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने बीते रविवार को इलाके के बेरा गांव में चोरी का आरोपी युवक अपने एक दर्जन से ज्यादा अराजकतत्व साथियो सहित जानलेवा हमला करने के मामले पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक आरोपितों को इलाके के चौडारी पुलिया बन्दनपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपितों की पहचान रजनीश पुत्र चन्द्रप्रकाश तिवारी,दिनेश कुमार पुत्र रामजगत निवासी रामपुर गौहनिया व राजितराम यादव पुत्र श्रीराम निवासी गददौपुर कोतवाली गोसाईगंज अयोध्या के रूप में हुई।मालूम हो कि बीते रविवार को बेरा गांव में रामधनी यादव के घर पर पड़ोसी चोरी का आरोपी युवक एक दर्जन से ज्यादा अराजकतत्वों के साथ लोहे की राड व धारदार हथियार से लैश होकर घर मे घुसकर गृहस्वामी रामधनी यादव को मारने लगे।
बीच बचाव को दौड़े उनकी अनुज बधू मिथिलेश व भतीजी गरिमा को भी बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और घर मे तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए। परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोसाईगंज ले गए,जंहा रामधनी यादव व उनकी भतीजी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया। मामले में रामधनी यादव के पुत्र जितेंद्रकुमार ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि बीते17मॉर्च को आरोपी सुनील यादव के खिलाफ उसकी चाची मिथलेश यादव पत्नी राजमणि यादव ने गोसाईगंज कोतवाली में मु0अ0स068/22धारा380,504,506आईपीसी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। जिससे आरोपित सुनील यादव खुन्नस खाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
मामले में कोतवाली पुलिस ने सुनील यादव पुत्र रामभजन निवासी बेरा,बिनीत यादव पुत्र, भोले यादव,प्रिंस यादव,दिनेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी हीड़ी पकड़िया,थाना महरूवा अम्बेडकरनगर,अखिलेश वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी बीरशाहपुर गोसाईंगंज अयोध्या को नामजद करते हुए 9 अज्ञात के खिलाफ मु0अ0स073/22 धारा1 47,148, 323, 324, 504, 506, 452,308 आईपीसी ऐक्ट के तहत केस दर्जकर विवेचना एसआई वीरेंद्रपाल को सौपते हुए आरोपितों की तलाश में जुट गई थी।