रूदौली । रूदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम हलीम नगर गांव के नजदीक दशरथ मऊ मोड़ पर एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। पुलिस ने जामा तलाशी में युवक के पास से 1 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।
रूदौली कोतवाली के शुजागंज में तैनात चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा को जरिए मुखबिर बीती शाम सूचना मिली कि एक युवक सड़क पर थैले में गांजा लेकर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिना देर किए चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा व हमराही सिपाही लालसा यादव के साथ मौके पर जा पहुचे और युवक को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए सलमान पुत्र अबदुल्ल मजीद निवासी कुकौली थाना मसौली जिला बाराबंकी के पास से एक किलो 130 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस उसे थाने उठा ले गई और रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …