0
अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने अर्से से फरार वांछित अभियुक्त करन कोरी पुत्र निरहू उर्फ नन्हें लाल को कोटसराय गांव से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध कैंट थाना में मु.अ.सं. 363/2019 आईपीसी की धारा 147, 148, 452, 323, 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में वरिष्ठ उप निरीक्षक राम उग्रह कुशवाहा, आरक्षी राकेश चौहान व होमगार्ड सुधाशु शेखर शामिल थे।