रुदौली । ईट भट्ठे के मुनीम हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञातव्य हो कि कोतवाली रुदौली के सरांय मुगल गांव में स्थित ईट भठ्ठे पर कार्यरत मुनीम विनोद श्रीवास्तव पुत्र कैलाश चन्द्र की बीते बुधवार की रात भठ्ठे पर मजदूरी कर रहे छतीसगढ़ प्रान्त के जनपद महासमुंद थाना वासना ग्राम सालेह झरिया निवासी आलेख पुत्र निराकर व सहदेव पुत्र नन्हे सिंह ने नशे की हालत में बहाने से बुलाकर धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने हत्या आरोपी सहदेव को 24 घण्टे के अंदर ही गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड के मुख्यारोपी आलेख पुत्र निराकार को भी पुलिस ने रूमी भठ्ठे तिराहे से गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने बताया कि ईट भठ्ठे के मुनीम विनोद श्रीवास्तव हत्याकांड के दोनो आरोपी सहदेव पुत्र नन्हे सिंह व आलेख पुत्र निराकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के पूछ ताछ में हत्याकांड के मुख्यारोपी आलेख पुत्र निराकार ने बताया कि उसके छोटे भाई को चोट लगी थी जिसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी।नशे की हालत में मुनीम विनोद श्रीवास्तव को बहाने से बुलाकर सहयोगी सहदेव के साथ कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया था। जिससे मौके पर ही मुनीम की मौत हो गई थी। एसपी ग्रामीण श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
20
previous post