मिल्कीपुर। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कुमारगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराध व अपराधियों के नियंत्रण अभियान के तहत कुमारगंज के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने 12 नवम्बर को पंजीकृत मु.अं.सं 254/19 आईपीसी की धारा 363, 354, 506 व पाक्सो एक्ट 7/8 के वांछित अभियुक्त बद्री विशाल पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम मत्था नेवादा थाना मवई को इटौजा मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का मेडिकल कराकर न्यायालय अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है।
21
previous post