अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से मोबाइल बरामद किया है। नगर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे पानी की टंकी रेलवे लाइन के पास,पीएम हाउस के निकट से मो.शाहिद (24 वर्ष) निवासी ताज टॉकीज मार्केट पट्टू पट्टी,थाना अलीगंज,जिला अंबेडकर नगर को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से चुराया गया वीवो मोबाइल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट निवासी होमगार्ड जवान मनोज कुमार तिवारी पुत्र स्व.अशोक कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोबाइल जीआईसी गेट पर ड्यूटी के दौरान गायब हुआ था। गिरफ्तारी टीम में महिला उपनिरीक्षक नयना, उपनिरीक्षक राहुल बाजपेयी तथा कांस्टेबल राम प्रवेश यादव शामिल रहे।
वारंटी को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। रेलवे के क्षेत्राधिकार में अवैध रूप से फेरी लगाकर सामान बेंचने और भिक्षावृत्ति के 22 साल पुराने एक मामले में जीआरपी पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और उसका चालान किया है।
राजकीय रेलवे पुलिस अयोध्या कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के देवकाली रोड बछड़ा सुल्तानपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र राजकुमार के खिलाफ जीआरपी थाने में वर्ष 2003 में रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अदालत से जारी वारंट पर उसको घर से पकड़ा गया है।