पुलिस ने हत्यारोपी को चौबीस घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

होलिका दहन की रात्रि डंडे से मारकर युवकी हुई थी हत्या

गोसाईंगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में होलिका दहन की रात्रि में डंडे से मारकर युवक की हत्या के मामले में 24घण्टे के अंदर ही पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को मुखबिर की सूचना पर टन्डौली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।अभियुक्त की पहचान मन्दीप कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी रजपलिया कोतवाली गोसाईगंज जनपद अयोध्या के रूप हुई।

पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर एक अदद खूनसना शीशम की लकड़ी (आलाकत्ल)को भी बरामद कर लिया है।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक हत्या का कारण आशनाई था।अभियुक्त मन्दीप कुमार का गांव के ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसका विरोध गांव निवासी अंगद तिवारी करता रहता था।इसी विरोध के कारण अभियुक्त मन्दीप कुमार अंगद तिवारी से रंजिस रखता था और अंगद तिवारी को सबक सिखाने की तलाश में रहता था।

17/18की रात्रि में मन्दीप कुमार ने अंगद तिवारी की डण्डे से मारकर हत्या कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया।वंही मामले की नाजुकता को देखते हुए सीओ सदर एसके गौतम व एसपीआरए अतुल सोनकर ने घटनास्टल का जायजा लेते हुए अतिशीघ्र अनावरण करने का आश्वासन भी दिया था।मामले में पुलिस ने मु0अ0स069/22धारा302आईपीसी ऐक्ट के तहत केस दर्जकर अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी।

इसे भी पढ़े  जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya