अयोध्या। महाराजगंज थाना पुलिस ने जरही चौराहा के पास दुष्कर्म के आरोपी लालमनि पुत्र रामप्रीत चौहान निवासी अछती जंगला थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना में मु.अ.सं. 435/19 आईपीसी की धारा 323, 376, 506 के तहत मुकदमा कायम था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में महाराजगंज के थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय, आरक्षीगण सोनवीर सिंह, जयद्रथ भारती व जय बिन्द सिंह शामिल थे।
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
116
previous post