मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना पुलिस ने नाबालिक बालिका से दुराचार करने वाले आरोपी को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिंधौरा निवासी जयप्रकाश तिवारी पुत्र राम अचल तिवारी के विरुद्ध थाना इनायतनगर में अपराध संख्या 387 /19 धारा 376, 494 370 2,376 डी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर ने इनायतनगर पुलिस को सूचना दिया कि दुराचार करने वाला आरोपी कहीं जाने की फिराक में रेवना मोड़ पर किसी गाड़ी का इंतजार कर रहा है जानकारी मिलते ही एसएचओ इनायतनगर एके सिंह, उपनिरीक्षक रणविजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल हिमांशु पांडे, गौरव मलिक ने रेवना मोड़ पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
7