-सिर व शरीर पर पांच गंभीर चोटों के चलते हुई थी मौत
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुवा गांव में 25 वर्षीय युवक के हत्याकांड का कुमारगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या के मामले में आधा दर्जन आरोपी युवकों को कुमारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि धमथुवा गांव के पूरे बजनू निवासी रामतौल का 25 वर्षीय बेटा दिनेश, सूरज उर्फ पुत्तन बीते 27 अक्टूबर की देर रात खाना खाकर अपने घर पर लेटा हुआ था।
इसी बीच उसके पांच दोस्त उसे बुलाने उसके घर पहुंचे थे और वह अपने दोस्तों के साथ अलग कुछ बात करने के उपरांत अपने घर से चल दिया था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की थी किन्तु कहीं पता नहीं चल सका था। बीते 28 अक्टूबर की अल सुबह ग्रामीणों ने गांव से 200 मीटर दूर स्थित सड़क के किनारे युवक का शव झाड़ियों में पड़ा देखा था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुमारगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थानाध्यक्ष ने मामले में मृतक के पिता रामतौल पासी की तहरीर पर पांच युवकों ओंकार, शिवम, आदर्श सिंह, मनीष सिंह एवं अन्नू के खिलाफ हत्या सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी युवक ओंकार को गिरफ्तार भी कर लिया था। हत्या में वांछित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गठित कर दी गई थी। सोमवार को दलित युवक की हत्या में वांछित चल रहे अन्य युवकों के थाना क्षेत्र स्थित बघौड़ा चौराहे पर मौजूद होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली। हत्याकांड में वाछिंत चल रहे आधा दर्जन आरोपियों ओंकार अग्रहरि पुत्र श्रीरामसागर, रवि उर्फ मनीष सिंह पुत्र हंसराज सिंह, अन्नू उर्फ अनुराग सिंह पुत्र रामनरेश सिंह, गब्बर उर्फ आदर्श सिंह पुत्र खदेरू उर्फ लालजी सिंह निवासीगण बवां थाना कुमारगंज व शिवम पुत्र रामकृपाल पुत्तन उर्फ करमराज पुत्र स्व नन्द किशोर पाण्डेय निवासीगण पूरे बजनू का पुरवा धमथुआ थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या को बघौडा चौराहा बीते रविवार रात्रि लगभग दो बजे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी युवकों ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की रात्रि करीब 8 बजे मोटर साईकिल पल्सर घर के दरवाजे से उठाकर मोहन का पुरवा में लावारिस छोडने के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु अभियुक्त ओंकार अग्रहरि द्वारा मृतक पुत्तन उर्फ दिनेश पासी को रवि उर्फ मनीष सिंह के ट्यूबेल पर लाया गया था।
जहाँ पर पूर्व से अन्य अभियुक्तगण मौजूद थें। अभियुक्त रवि उर्फ मनीष सिंह द्वारा अपनी मोटर साईकिल के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। पुत्तन उर्फ दिनेश पासी द्वारा बताने में आना कानी करने पर रवि उर्फ मनीष सिंह, ओंकार अग्रहरि, शिवम, गब्बर उर्फ आदर्श सिंह,अन्नू उर्फ अनुराग सिंह तथा पुत्तन उर्फ करमराज पाण्डेय द्वारा थप्पड, डण्डे व बेल्ट से मारा पीटा गया। फिर भी न बताने पर अन्नू उर्फ अनुराग सिंह व गब्बर उर्फ आदर्श सिंह द्वारा बेल्ट से पैर बाँधकर पुनः सभी अभियुक्तगणो द्वारा मारा पीटा गया था। अन्नू उर्फ अनुराग सिंह द्वारा बेंट लगे तावे से सिर पर मारने से पुत्तन की मृत्यु हो गई। युवक दिनेश की मौत के बाद उसके शव को टैक्ट्रर की ट्राली पर लादकर हत्याकांड में शामिल उपरोक्त लोगो द्वारा गाँव के बाहर स्थित सहाबा के पास रोड के किनारे फेक दिया था। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके कब्जे से पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त एक अदद खून लगा तवा, एक अदद लकड़ी का खून लगा हुआ बेंट, बेल्ट पट्टा भूरे रंग इसके अलावा दो अदद लकड़ी का डण्डा एवं एक ट्रैक्टर मय ट्राली सोनालीका इण्टरनेशनल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 42 के 8402 भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक गण उमेश कुमार वर्मा, आशीष कुमार यादव संतोष कुमार मौर्य चौकी प्रभारी चिलबिली कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज राजकुमार यादव एवं अभिषेक सिंह सहित, हेड कांस्टेबल उदयराज यादव व सावधान सिंह एवं कांस्टेबल अभय यादव व आलोक मिश्रा शामिल रहे।