अयोध्या। अवैध मादक पदार्थ विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कुमारगंज थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विवि के निकट स्थित जालपा देवी मन्दिर के पास अभियुक्त हिमांशु श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी के बाद आरोपी के पास से 34 पुड़िया बरामद हुई जिसमें 7 ग्राम अवैध स्मैक था। पुलिस ने अभियुक्त हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र स्व. श्रीकृष्ण बिहारी श्रीवास्तव निवासी नरेन्द्रदेव कृषि विवि के विरूद्ध मु.अ.सं. 12/2020 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में थाना के उप निरीक्षक अरूण सिंह व आरक्षी अश्वनी सोनकर शामिल थे।
पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार
18