मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कुमारगंज पुलिस ने नियाज पुत्र तहऊर निवासी बिहारीपुर थाना पूराकलंदर , अंकित कुमार महारा पुत्र सीताराम महारा निवासी पिठला थाना कुमारगंज व पुरुषोत्तम वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा निवासी उसरा नवा जनपद बक्सर बिहार को चौकी इंचार्ज आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज सुरेश गुप्ता, उप निरीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल अश्वनी कुमार द्वारा पिठला मोड़ से गिरफ्तार किया गया पुलिस की तलाशी में उपरोक्त के पास से पाँँच सौ रूपए व एक अदद कीपैड मोबाइल बरामद किया । थाना अध्यक्ष कुमारगंज राजेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने एनडीए विश्वविद्यालय के कमरा नंबर डी/ 128 में मोबाइल की चोरी की थी जिसमें धारा 380/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
21
previous post