मिल्कीपुर-। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय के नेतृत्व में कुमारगंज पुलिस ने 307 में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी के खिलाफ कुमारगंज थाने में मु0अ0सं0 243/19 धारा 307/504/506/ 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से आरोपी संदीप सिंह उर्फ दीपक निवासी पिठला फरार चल रहा था।
गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा दस हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर कुमारगंज पुलिस टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र इटौंजा मोड़ से विवेचक चौकी प्रभारी एनडीए अरुण सिंह व उनकी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से एक अदद तंमचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर पुलिस ने भेजा जेल।
दस हजार के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
14