मिल्कीपुर। कुमारगंज पुलिस ने छेड़खानी एवं पास्को एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। चौकी ईचार्ज देवगाँव रणजीत यादव को मुखबिर ने सूचना दिया की छेड़खानी व पास्को एक्ट का आरोपी उधरनपुर चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज हमराही सिपाही प्रविंद्र यादव ,राज कुमार के साथ उधरनपुर चौराहा पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के पूछे जाने पर अभियुक्त ने अपना नाम विष्णु पुत्र हृदय राम निवासी चौबेपुर बताया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कुमारगंज थाने में अपराध संख्या 113/19 धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 16/17,3/4 पास्को एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें आरोपी के एक साथी को पहले ही जेल भेज दिया गया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से अभियुक्त विष्णु फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छेड़खानी व पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
7
previous post