रूदौली । मवई पुलिस ने गोकशी करने के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि पिछले 5 सितम्बर को थाना क्षेत्र के नेवरा गांव निवासी इम्तियाज के घर से पुलिस ने दो कुन्तल गोमांश बरामद किया था।मौके से रफीउन्निशा पत्नी स्व0 मेराज तथा बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जगदिसवा पुर का रवीश कुमार उर्फ सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।जबकि एक महिला समेत सात लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये थे।पुलिस ने घटना के तीसरे दिन फरार चल रहे इम्तियाज तथा उसकी पत्नी शाहीन को भी गिरफ्तार कर लिया।बाकी बचे अभियुक्तों को पकड़ने के लिये पुलिस प्रयास में लगी थी।मंगलवार को मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी काण्ड में शामिल रहा हुनहुना गांव का मो0 वसीम पुत्र सिद्दीक गांव में पासिन टोला में मौजूद है।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव,एसएसआई राम नरेश वर्मा,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार,सिपाही अशोक यादव,उदयभान,सतीश कुमार,अशोक यादव,भालचंद प्रथम मौके पर पहुँच कर वसीम को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने बताया कि वसीम को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उस पर दस हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli आरोपी को पुलिस ने स्मैक के साथ किया गिरफ्तार गोकशी काण्ड
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …
4 Comments