रूदौली । रूदौली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर चैकसी बढ़ा दी गई है। बीती रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग प्राथमिक विद्यालय रौजागांव के पास चोरी की योजना बना रहे है। सूचना पर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।बदमाशो की तलाशी लेने पर पुलिस को 12 बोर का एक देशी तमंचा ,2 जिंदा कारतूस 12 बोर,एक छुरी,दो छेनी,एक ट्रक,लोहे की रॉड व चाबी का गुच्छा मिला है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशो की पहचान अकबर पुत्र सहाबुद्दीन निवासी ग्राम जमुनाखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव व आदर्श दीक्षित उर्फ अमन दीक्षित पुत्र भगौती प्रसाद दीक्षित बीटू महाराज निवासी ग्राम गुलामाबाद थाना कोठी जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। किया गया है।बदमाशो के अपराधिक इतिहास को पुलिस में खंगाला तो पता चला कि अभियुक्त अकबर पुत्र सहाबुद्दीन थाना अजगैन जनपद उन्नाव में पंजीकृत अभियोग धारा 3ध्5। ध्8 गोवध निवारणअधिनियम व 11घ पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित अभियुक्त है।गिरफ्तारी टीम में एसआई गुलाम रसूल के अलावा कांस्टेबिल दुर्गेस द्विवेदी,दीपक यादव,रामजन्म यादव,अनिल कुमार शामिल रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार रूदौली पुलिस
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …