-हैदरगंज और बीकापुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता
अयोध्या। लूट और छिनैती के मामलों में वांछित अपराधी इसराइल उर्फ बाबे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई पर उसके पैर में गोली लगी है। जिसके इलाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शातिर अपराधी पर काबू पाने में अयोध्या जिले के हैदरगंज और बीकापुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। क्योंकि लूट और छिनैती के मामलों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीकापुर और हैदरगंज पुलिस बल ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान इसराइल को घेर लिया। पुलिस को देखते ही इसराइल ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया।
इसराइल पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं 22 आपराधिक मुकदमे
-पुलिस कार्यालय के मुताबिक गिरफ्तार किए गया शातिर लुटेरा इसराइल पर विभिन्न थानों में 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने हिरासत में लिया तो तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। वहीं इस कार्रवाई में हैदरगंज और बीकापुर थानों की पुलिस टीम ने मिलकर सफलता हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।
पुलिस के चंगुल में ऐसे फंसा हिस्ट्रीशीटर नम्बर 106
थाना हैदरगंज से विभिन्न स्थानों पर चेकिंग टीमें चेकिंग कर रही थी कि जाना बाजार बीकापुर मोड पर प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज मय हमराही वहीं एसआई श्रीपति मौर्य अपनी टीम के कांस्टेबल विवेक मिश्रा, गौरव कुमार के साथ चेकिंग कर रहे थे कि समय 23.00 बजे प्रभारी निरीक्षक थाना बीकापुर लालचन्द सरोज ने हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक मो. अरशद को फोन से सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बीकापुर क्षेत्र में दराबगंज में चेकिंग के दौरान रोके जाने पर तेजी से बीकापुर से जाना बाजार की ओर भागने लगा है। जिसका पीछा किया जा रहा है।
इस संदिग्ध व्यक्ति की सूचना के अनुक्रम में थाना हैदरगंज के पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक मय हमराही आरक्षी व एसआई श्रीपति मौर्य की टीम जाना बाजार से बीकापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गौरा पछियाना मोड़ से थोड़ा पहले रुककर घेराबन्दी कर आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। तभी समय लगभग 23.25 बजे एक संदिग्ध बड़ी रफ्तार से पलटूवीर पुल की ओर से आता हुआ दिखाई दिया । जिसे रोकने का प्रयास किय गया। गौरा पछियाना मोड के पास इसकी बाइक फिसल गई।
पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए गौरा पछियाना की ओर भागने का प्रयास किया।आत्मसुरक्षार्थ पुलिस बल ने चेतवानी देते हुए फायर किया। जिससे बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अपना नाम इसराइल उर्फ बाबे निवासी नन्दरौली कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या बताया। जो बीकापुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर नम्बर 106 निकला।