मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया युवक
अयोध्या। थाना महाराजगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश को 12 बोर के देशी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस के साथ देवगढ़ पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रौनाही में मु.अ.सं. 255/2019 यूपी गैंगेस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के तहत मुकदमा पंजीकृत था और उसपर एसएसपी ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार इनामियां बदमाश शानू पुत्र लियाकत निवासी वजूपुर हड़ही थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर का निवासी था। उसके विरूद्ध रौनाही थाना में तीन और मवई थाना में एक मुकदमा पंजीकृत था।
पुलिस ने एक अन्य मामले में आधा किलो गांजा के साथ मनीष कुमार दूबे पुत्र रमापति दूबे निवासी ऐमीआलापुर थाना महाराजगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा उसके विरूद्ध महाराजगंज थाना में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।