पीएससी जवानों द्वारा दुकान खुलवाकर समान लेने पर दरोगा से हुआ था विवाद
सोहावल। लॉकडाउन के दौरान सुच्चितागंज बाजार में अनावश्यक रुप से सादी वर्दी में बिना मास्क लगाये टहल रहे पीएससी के दो जवानों जयशंकर यादव व साबान खां को मौक़े पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा टोकने पर विवाद शुरू हो गया, जिस पर पीएससी के दोनों जवानों को थाना कर्मियों ने हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चले गये। बदले में तहसील के सामने ही स्थित आरडी इंटर कॉलेज में कई महीनों से टिकी पीएससी के जवानों ने दो ट्रकों में बैठकर रौनाही थाने पर धावा बोल दिया। थाना परिसर में जो भी मिला उससे मारपीट की तथा कस्टडी में लिये गये अपने दो जवानों को छुड़ा ले गये। सूचना मिलते ही भारी फ़ोर्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी रौनाही थाना पहुँचे मामले की जाँच पड़ताल शुरू की। रौनाही थाना पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पत्रकारों सहित सभी का अंदर जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष से लेकर एसपीआरए तक इस प्रकरण में जवाब से बचने के लिये फ़ोन तक नहीं उठा रहे हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया दोनों पक्षों मे विवाद हो गया था, जिसकी जाँच सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम को सौंप दी गयी है।