रौनाही थाना परिसर में पुलिस व पीएससी में हुई मारपीट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पीएससी जवानों द्वारा दुकान खुलवाकर समान लेने पर दरोगा से हुआ था विवाद

सोहावल। लॉकडाउन के दौरान सुच्चितागंज बाजार में अनावश्यक रुप से सादी वर्दी में बिना मास्क लगाये टहल रहे पीएससी के दो जवानों जयशंकर यादव व साबान खां को मौक़े पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा टोकने पर विवाद शुरू हो गया, जिस पर पीएससी के दोनों जवानों को थाना कर्मियों ने हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चले गये। बदले में तहसील के सामने ही स्थित आरडी इंटर कॉलेज में कई महीनों से टिकी पीएससी के जवानों ने दो ट्रकों में बैठकर रौनाही थाने पर धावा बोल दिया। थाना परिसर में जो भी मिला उससे मारपीट की तथा कस्टडी में लिये गये अपने दो जवानों को छुड़ा ले गये। सूचना मिलते ही भारी फ़ोर्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी रौनाही थाना पहुँचे मामले की जाँच पड़ताल शुरू की। रौनाही थाना पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पत्रकारों सहित सभी का अंदर जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। थानाध्यक्ष से लेकर एसपीआरए तक इस प्रकरण में जवाब से बचने के लिये फ़ोन तक नहीं उठा रहे हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया दोनों पक्षों मे विवाद हो गया था, जिसकी जाँच सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम को सौंप दी गयी है।

इसे भी पढ़े  सड़क पर करें नियमों का पालन, नहीं पड़ेगी किसी के त्योहार में खलल
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya