-हमलावरों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर करे कार्रवाई
अयोध्या। जनपद के पूरा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में प्रचार करने गए प्रत्याशी के बेटे शिवेंद्र सिंह पर हमले के मामले में उनके हाईकोर्ट के अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि उनके क्लाइंट शिवेंद्र सिंह अपनी मां की तरफ से थाना महाराजगंज के देवगढ़ में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे।
जिसमें दूसरी प्रत्याशी के पति विनोद सिंह व विकास सिंह ने देवगढ़ गांव में गाड़ाबन्दी करके शिवेंद्र सिंह व उनके सहयोगियों पर जानलेवा हमला किया। किसी तरह से शिवेंद्र सिंह ने बीडीसी के घर में घुसकर जान बचाई और उनके सहयोगियों की राइफल लूट ली गई और उनके गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।
खुद शिवेंद्र सिंह ने इसकी सूचना एसएसपी को दी और 112 नंबर को फोन कर पुलिस भी बुलाई लेकिन ठीक इसके विपरीत पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए शिवेंद्र सिंह व उनके सहयोग का एक धारा 151 में चालान कर दिया गया और शिवेंद्र सिंह की तरफ से हमले की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की गई और ना ही लूटी गई राइफल जो पुलिस ने बरामद की है उसको वापस भी नही की गई। अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे।