जहरीली शराब से मौत प्रकरण : अपमिश्रित शराब पहुंचाने वाला गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोंसाईगंज थाने के त्रिलोकपुर दफ़्फ़रपुर में हुई थी दो की मौत, आरोपी विनय जायसवाल पर घोषित किया था 25000 इनाम

अयोध्या। गोंसाईगंज थाने के त्रिलोकपुर दफ़्फ़रपुर में जहरीली शराब से मौत प्रकरण में 25 हजार के इनमिया आरोपी को भी दबोच लिया है। अभी शराब बनाए जाने वाले स्थान व धंधेबाज की तलाश चल रही है। दफ़्फ़रपुर के निवर्तमान ग्राम प्रधान राजनाथ वर्मा ने वोटरों को लुभाने के लिए होली की पार्टी गांव में ही रखी थी। जहां पार्टी में अवैध शराब भी परोसी गई थी। जिसके सेवन के बाद कई की तबीयत बिगड़ गई थी। घटना में

वीरेंद्र वर्मा पुत्र रामबुझारत वर्मा और धर्मेन्द्र पुत्र मोतीलाल की मौत हो गई थी। गांव के लालबहादुर, राजेश, जयश्री, रामसुभावन वर्मा की तबीयत भी ज्यादा खराब थी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित परिवारों की तहरीर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान समेत कई पर मुकदमा गोंसाईगंज थाने में दर्ज हुआ था। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाने के इंसपेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी टीम लगातार छापेमारी शुरू की तो मुख्य आरोपी निवर्तमान प्रधान समेत 08 अभियुक्तों को मय 79 शीशी (प्रति शीशी 200 एमएल) ब्लू लाइम अवैध अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।आपूर्तिकर्ता व धंधेबाजों पर इनाम भी घोषित कर दिया था।

शराब के आपूर्तिकर्ता समेत धंधेबाजों की तलाश कर रही पुलिस टीम ने प्रधान तक अपमिश्रित शराब पहुंचाने वाले 25000 के इनामी विनय उर्फ बिन्नू जायसवाल निवासी ग्राम महमदपुर, थाना अहिरौली, अम्बेडकरनगर, वर्तमान पता कटरा गोसाईगंज, थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को  मड़हा पुल से सुबह 07.00 बजे 24 शीशी अवैध अपमिश्रित शराब व एक अदद टाटा टिगोर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से मण्डल कारागार भेज दिया गया।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे डिस्प्ले कियोस्क

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम शामिल रही। फिलहाल अभी मुख्य धंधेबाजों तक पहुंचने का लक्ष्य है। पुलिस टीम हर पहलू पर काम कर रही है। अवैध धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा।  गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जनपद अयोध्या के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya