-वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक में हजरत अली के जन्मदिन पर महफिल का हुआ आयोजन
अयोध्या। हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक में महफिल का आयोजन हुआ रात भर महफिल में शायरों ने मौला अली की शान में कसीदे पढ़े , महफ़िल का संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया, महफिल के कनवीनर डॉ मेहंदी थे,
तकरीर मौलाना मो मोहसिन साहब ने की,महफिल में फसाहत जौनपुरी, अंसर जलालपुरी, वारिस जलालपुरी ने मौला अली की शान में कसीदे पढ़ें, शहर फैजाबाद के शायरों में वसीम कस्टवी, फरहत इरफानी, जलाल हैदर,शबाब हैदर , सिब्तेन मेहदी श्यावर, इमरान जैदी, अली हैदर, ग़दीर इमाम, शफक फैजाबादी, कुमैल अब्बास ने कसीदे पढ़ें, मस्जिद की सजावट लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही, महफिल समाप्ति पर मस्जिद के मुतवल्ली शुजात हुसैन वसीम व कनवीनर डॉ मेहंदी ने महफिल में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद अभार प्रकट किया।
इस मौके पर मौलाना नदीम रजा जैदी, मौलाना कमर मेंहदी, मौलाना जफर अब्बास कुम्मी, कदर खान, कासिम मेहदी रूही, जमाल मेहदी, नेहाल मेहदी, कामिल हसनैन, मिर्जा सादिक हुसैन, सफ़फ़न, सफी हैदर, अफाक, फैजी, एहतेशाम हसनैन, नजमुल, इजहार हुसैन छोटू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।