अयोध्या। जिले की युवा कवयित्री व गीतकार अर्चना द्विवेदी को उनके साहित्यिक योगदान के लिए काव्य रंगोली साहित्य साधक सम्मान 2019 के लिये चयनित किया गया है।विश्व स्तरीय साहित्यिक पत्रिका काव्य रंगोली की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अर्चना द्विवेदी को उनकी हिंदी भाषा में साहित्यिक योगदान के लिए यह सम्मान एक भव्य साहित्यिक समारोह में दिया जाएगा।
इस वर्ष यह सम्मान समारोह 8 दिसंबर को यूपी के पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज गोला रोड लखीमपुर खीरी में आयोजित होगा।इस सम्मान में देश भर से करीब तीन सौ समाजसेवी एवं साहित्यकार भाग लेंगे।।प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में इस बार अयोध्या की पावन भूमि से युवा कवियत्री अर्चना द्विवेदी(प्रधानाध्यापिका)को उनके काव्य रचनाओं और गीतों के लिए सम्मानित किया जाएगा।अर्चना द्विवेदी मूल रूप से अयोध्या तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम मलिकपुर पोस्ट डाभासेमर की निवासी हैं।विद्यार्थी जीवन से ही हिंदी भाषा में इनकी रुचि रही है।इन्होंने बताया कि विद्यालय व गृहकार्य से बचे हुए समय मे ये कविताएँ गीत गज़ल संस्मरण लिखना पुस्तकें पढ़ना गीत गाना चित्रकारी करना आदि कार्य करती है।कई पत्र-पत्रिकाओं में भी इनकी रचनाएँ समय समय पर प्रकाशित होती रहती हैं।वर्तमान समय में ये बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर बीकापुर में प्रधानाध्यक पद पर कार्यरत हैं।इससे पूर्व ये पटरंगा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाजिदपुर में भी तैनात रही।इस सम्मान के लिए चयनित होने पर समाजसेवी राजन पांडेय,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 अनवर हुसैन,सीवन न्यायपंचायत समन्वयक मास्टर उज़ेर अहमद,वकारुलहसन,कवि डा0अल्हड़ गोंडवी,इमरान अलियाबादी,ताराचंद्र तन्हा,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,नीलमणि त्रिपाठी मो0 आरिफ खां आदि कवियों शिक्षकों व साहित्यकारों ने बधाई दी है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अर्चना द्विवेदी युवा कवयित्री व गीतकार साहित्य साधक सम्मान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …